बहुत सारे UPI ओर डेबिट कार्ड यूजर अक्सर यही पूछते है। क्या UPI डेबिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित है , इसका जवाब है UPI ओर डेबिट कार्ड दोनों ही सुरक्षित है । दोनों का इस्तेमाल करने के लिए हमे PIN की आवश्यकता होती है । दोनों ही बहुत सुरक्षित है ।
यूपीआई पिन क्या होता है ?
UPI पिन कुछ बैंक का 6 अंक का होता है ओर कुछ बैंक मे 4 अंक का होता है । यूपीआई पिन बैंक आकॉउन्ट होल्डर खुद बनाता है । इसकी जरूरत हमे UPI के जरिए हमे पेमेंट करने के लिए होती है । यह एक गोपनीय पिन होता है । यूपीआई पिन के बिना कोई भी यूपीआई यूजर यूपीआई से पेसे ट्रांसफर नहीं कर सकता ।
यूपीआई पिन कैसे बनाते हैं ?
यूपीआई पिन आप दो तरीकों से बना सकते हो । पहला डेबिट कार्ड से ओर दूसरा आधार कार्ड की मदद से बना सकते हो । किसी भी यूपीआई लेनदेन के लिए आपको यूपीआई पिन की जरूरत पड़ेगी , इस पिन के बगेर आप लेनदेन नहीं कर सकते ।
यूपीआई पिन बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे :-
(1) सबसे पहले आपको भीम यूपीआई एप्प डाउनलोड कर लेना है , जिसके बाद आपको मोबाईल नंबर से sms के जरिए सत्यापन करवा लेना है।
(2) जिसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाना है , अब आपको एड बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
(3) जिस भी बैंक मे आपका बैंक अकाउंट है उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है , आब आपका बैंक आकॉउन्ट आपकी फोन मे डिस्प्ले होगा ।
(4) अब आपको अपने बैंक आकॉउन्ट पर क्लिक करना है, अब आपको ऑप्शन मिलेगा सेट यूपीआई पिन पर क्लिक करना है ।
(5) अब आप याहा पर दो तरीकों से यूपीआई पिन सेट कर सकते है डेबिट कार्ड ओर आधार कार्ड से , अब आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक डालने है ओर अपने डेबिट कार्ड की एक्स्पाइरी डेट भी डालनी है । जैसे - MM/YY के फॉर्मैट मे 12/23 , यदि एक्स्पाइरी डेट नहीं है तो 01/49 डाल सकते है ।
(6) अब आपके मोबाईल मे एक OTP आएगा उसे डाल देना है , ओर अब आपको 6 अंक का एक यूपीआई पिन सेट करना है जिसे आप याद रख सके ।
इस तरीके से आप किसी भी यूपीआई एप्पस पर आसानी से यूपीआई पिन सेट कर सकते है ।
यूपीआई एड्रेस किसे कहते हैं ?
यूपीआई एड्रैस एक अनलाइन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने का एड्रैस होता । जिसकी मदद से आप किसी से भी यूपीआई के जरिए पेमेंट रीसिव कर सकते है । यह एड्रैस सभी यूपीआई एप्पस के लिए अलग होता है जैसे फोनपे पर यूपीआई एड्रैस (@ibl) होता है ओर paytm पर (@paytm) होता है । यह एड्रैस आप अपने हिसाब से सेट कर सकते इसमे अपना मोबाईल नंबर व नाम रख सकते है । जैसे - Ramesh.jj@paytm
यूपीआई से लोन कैसे ले ?
बहुत सारे लोगों का यही प्रश्न रहता है की हम यूपीआई से लोन केसे ले , मे आपको बात दु यूपीआई से आप लोन नहीं ले सकते परंतु मार्केट मे बहुत सारे एसे यूपीआई एप्पस है जिससे आप आसानी से मिनटों मे लोन ले सकते हो । जैसे - फोनपे , paytm ,googlepay ओर भी बहुत सारे एप्पस है , बस आपको लोन लेने के लिए आपको आपकी डिटेल्स डालनी है । आपका cibil स्कोर चेक कर के आपको अपनी cibil के हिसाब से लोन मिल जाएगा ।