आज कल बहुत सारी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए या सभी स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट को भी स्कालर्शिप प्राप्त करने के लिए अपना बैंक NPCI ऐक्टिव होना जरूरी हो गया है । अन्यथा आपको किसी भी सरकारी योजना या स्कालर्शिप का भुगतान अपने बैंक खाते मे प्राप्त नहीं कर सकते । आज मे आपको बताऊँगा की आप समग्र NPCI स्टैटस कैसे चेक कर सकते है ।
NPCI क्या है ?
NPCI [ नैशनल पेमेंट कोरपोरेसन ऑफ इंडिया ] की शुरुआत 2009 मे हुई । इसकी ईस्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा हुई । NPCI एक आधार बेस्ड भुगतान सिस्टम है । इसका मतलब है ,आपका जो भी बैंक खाता आधार लिंक होगा उसमे भुगतान प्राप्त होगा ओर आप आधार नंबर से आप अपने बैंक खाते मे से पैसे विथ्ड्रॉ { निकाल } भी सकते है ।
NPCI जरूरी क्यों है ?
NPCI एक आधार बेस्ड पेमेंट मेथड है । NPCI आज कल सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए जरूरी कर दी है , ओर तो सभी स्टूडेंट को भी बैंक अकाउंट मे NPCI ऐक्टिव करवाना अनिवार्य कर दिया जिससे उनकी स्कालर्शिप उनके बैंक खाते मे आसानी से पहुच जाए , यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आसानी से आधार के द्वारा राशि का भुगतान आपके बैंक खाते मे हो जाए ।
समग्र NPCI स्टैटस चेक कैसे करे ?
समग्र मे आधार EKYC करवाना अनिवार्य हो गया है । जिससे आपकी समग्र आइडी आधार से लिंक हो जाए ओर आपका आधार का सारा डाटा समग्र के साथ अपडेट हो जाए । समग्र ekyc भी बहुत सी सरकारी योजना जैसे - लाडली बहना योजना , लाड़ली लक्ष्मी योजना ओर पेंशन धारकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनिवार्य कर दिया है ।
समग्र NPCI स्टैटस चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे -
. अपने मोबाईल या कंप्युटर मे www.samagra.gov.in वेबसाईट पर जाए ।
. अब 'समग्र प्रोफाइल अपडेट करे ' इस विकल्प पर जाए ।
. अब 'ekyc की स्थिति जाने' इस पर क्लिक करे ।
. याहा अपनी समग्र आइडी डाले ओर नीचे केपचा कोड दर्ज करे ।
. अब आपको याहा देखना है 'बैंक खाते मे आधार की स्थिति'
याहा आपको दो विकल्प दिखेंगे 'हा' ओर 'ना' । यदि आपको यह पर ना दिखाई देता है तो आपको आपकी बैंक से NPCI ऐक्टिव करवानी है । अगर आप इसे ऐक्टिव नहीं करवाते है तो आप बहुत सारी योजनाओ का लाभ नहीं ले सकते है ।
आधार से NPCI स्टैटस चेक कैसे करे ?
दोस्तों आप अपने आधार से भी चेक कर सकते हो की , आपकी NPCI ऐक्टिव है या नहीं । आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप चेक कर सकते हो ।
इन स्टेप को फॉलो करे -
. अपने मोबाईल या कंप्युटर मे www.resident.uidai.gov.in वेबसाईट पर जाए ।
. अब अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करे ।
. अब 'माय आधार' वाले ऑप्शन पर आए ।
. 'आधार सर्विस' पर आए , याहा आपको 'चेक आधार बैंक सीडिंग स्टैटस' पर क्लिक करे ।
. अपना आधार नंबर दर्ज करे , नीचे सिक्युरिटी कोड डाले ।
. सेन्ड OTP पर क्लिक करे ।
. आपके आधार रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर otp आएगा उसे डाले ।
. याहा आपको आपका NPCI स्टैटस दिख जाएगा ।
यदि याहा पर आपका NPCI स्टैटस नोट ऐक्टिव दिखाई देता है तो अपनी बैंक से संपर्क करे ।