फेसबूक व्यूपॉइन्ट से पैसे केसे कमाए ?

 दोस्तों आप सभी ने फेसबूक का नाम तो सुन होगा । पर आपको ये नहीं पता होगा की उससे पैसे केसे कमाए  , आज मे उसी  की एक एप्प फेसबूक व्यूपॉइन्ट से आप पेसे केसे कामा सकते इसके  बारे मे आपको बताऊँगा । 




फेसबूक व्यूपॉइन्ट क्या है ?

फेसबूक व्यूपॉइन्ट एक फेसबूक की ही एप्प है । जिसकी मदद से आप महीने के 2500 रुपये से 3000 रुपये तक आप अछी  खासी कमाई कर सकते हो । इस एप्प मे पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है , आप बिना पैसा लगाए आप यह से पैसे कमा सकते हो । 

फेसबूक व्यूपॉइन्ट से पैसे केसे कमाए ?

फेसबूक व्यूपॉइन्ट से आप सर्वे कर के या किसी प्रोग्राम से जुड़कर आप पैसे कमा सकते हो , यह एप्प आपका डेली डाटा ट्रैक करता की आप अपने मोबाईल मे डेली क्या ऐक्टिविटी कर रहे हो । निश्चिंत रहे याहा आपका डाटा बिल्कुल सैफ है । फेसबूक व्यूपॉइन्ट से आप अपनी डेटा इनफार्मेशन डाउनलोड भी कर सकते हो । फेसबूक  व्यूपॉइन्ट से पैसे कमाने के लिए आपको मे कुछ स्टेप्स बताऊँगा जिसकी मदद से आप आज ही पैसे कमाने  शुरू कर दोगे  ।  

इन स्टेप्स को फॉलो करे :-

प्ले स्टोर से फेसबूक व्यूपॉइन्ट एप्प डाउनलोड करे । 
मोबाईल नंबर के द्वारा साइन अप करे । 
.  अपनी basic detail डाले जैसे - नाम , डेट ऑफ बर्थ , उम्र , ईमेल आईडी  । 
.  जब भी कोई सर्वे या प्रोग्राम उपलब्ध होगा आपको अपनी ईमेल आईडी नोटिफिकेशन  मिल जाएगा । 

फेसबूक व्यूपॉइन्ट से पॉइंट रिडीम कैसे करे ?

जब भी आप कोई भी सर्वे या प्रोग्राम पूरा  करते हो तो फेसबूक व्यूपॉइन्ट आपको पॉइंट देता है जिनको आप गिफ्ट कार्ड या पेपल मे ट्रैन्स्फर कर सकते हो । रिवार्ड वाले ऑप्शन  से आप पॉइंट को रिवार्ड मे रिडीम कर सकते हो , जिसके बाद प्रोफाइल पर आकार पेमेंट सेटिंग मे जाकर आप रिवार्ड को पेपल अकाउंट मे भेजकर आप अपने बैंक अकाउंट मे ले जा सकते हो या तो आप वाहा से गिफ्ट कार्ड खरीद कर शॉपिंग कर सकते हो ।  याहा से आप एमेज़ोन , फ्लिपकार्ट , मयंत्रा , फोन पे के गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हो । 

 क्या फेसबूक व्यूपॉइन्ट एप्प मे आपका डेटा सुरक्षित है ?

फेसबुक व्यूपॉइन्ट मे अक्सर सभी लोगों का यही प्रश्न रहता है की क्या हमारा इस एप्प मे डेटा सुरक्षित है , क्या ये एप्प हमारी इन्फॉर्मैशन चुरा तो नहीं रहा ? इस एप्प मे आपका डेटा बिल्कुल सुरक्षित है , यह आपके डेटा कोई दुरउयोग नहीं करती । आपका जो भी डेटा इस एप्प ने कलेक्ट  किया है उसे आप डाउनलोड भी कर सकते हो , उसके लिए आपको अपने अकाउंट पर  जाना है जिसके बाद privacy and data पर क्लिक करना है अब आपको download your information पर आकार send request ऑप्शन पर क्लिक करना है ।  15 दिन के अंदर आपकी इन्फॉर्मैशन इस एप्प ने कलेक्ट  की है वह ईमेल के माध्यम से आपको भेज देगा । 
 
.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.