दोस्तों आप सभी यही प्रश्न अक्सर इंटरनेट पर या किसी दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट पर खोजते है की क्या मे अपने 4G मोबाईल को 5G मे केसे बदलू या अपग्रेड करू ? दोस्तों आप अपने 4G मोबाईल को 5G मे अपग्रेड नहीं कर सकते यह पॉसिबल नहीं है ।
भारत मे सबसे पहले 5G किसने लॉन्च की ?
सबसे पहले भारत मे 5G नेटवर्क एयरटेल टेलीकॉम द्वारा लॉन्च किया गया । जिसके बाद जियो टेलीकॉम द्वारा 5G नेटवर्क की भारत मे लॉन्चिंग की घोषणा की ।
भारत मे कितनी मोबाईल नेटवर्क कंपनी है ?
भारत मे मुख्य तोर पर 4 मोबाईल नेटवर्किंग कंपनी - जियो , एयरटेल , वोडाफोन idea , BSNL , है । इनके चारों कंपनी के पास अधिकतर यूजर है । पर सबसे ज्यादा यूजर जियो टेलीकॉम के पास है ओर वह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है ।
दोस्तों 5G एक एसा नेटवर्क है जिसकी स्पीड से महज आप कोई भी फिल्म आप 10 मिनट मे डाउनलोड कर सकते है । तो स्पीड की बात आती है तो 5G नेटवर्क मे सबसे तेज स्पीड एयरटेल ओर जियो की तुलना मे जियो का सबसे तेज 5G नेटवर्क है । 5G नेटवर्क से आप 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से आप डाटा ट्रैन्स्फर कर सकते है जबकि 4G की स्पीड 1GB प्रति सेकंड ही है ।
इस तरह पता करे आपको फोन 5G सक्षम है या नहीं ?
आप सभी को पता होगा 5G { 5th जनरेशन } नेटवर्क है जो भारत मे लॉन्च हो चुका है ओर आप इस 5G नेटवर्क स्पीड का आनंद उठा सकते । तो चलिए मे आप आज बताता हु की आप केसे पता करे की आपका फोन 5G सक्षम है या नहीं ।
इन स्टेप्स को फॉलो करे :-
. अपने मोबाईल मे सेटिंग एप्प ओपन कर ले ।
. अब मोबाईल नेटवर्क ऑप्शन को सिलेक्ट करे ।
. आपको PREFERED नेटवर्क कनेक्शन पर क्लिक करे ।
. यहा आपको 5G नेटवर्क ऑप्शन दिखेगा उसे सिलेक्ट करे ।
यदि आपका डिवाइस 5G सपोर्टेड नहीं है तो आपको सिर्फ 4G ऑप्शन ही दिखेगा ।
अपने क्षेत्र मे 5 उपलब्धता एसे जाचे ।
बहुत सारे लोग को ये नहीं पता होता है की क्या मेरे शहर मे 5G की उपलब्ध है या नहीं । उन्हे ये तरीका मालूम नहीं होता की केसे पता करे ? मे ये स्टेप्स जियो यूजर के लिए बात रहा हु इनको फॉलो करे आप मिनटों मे 5G उपलब्धता जाच सकते है ।
. माय जियो एप्प ओपन करे ।
. अब आप सर्च बार मे टाइप करे 5G coverage check ।
. अब याहा अपना राज्य डाले ।
. अब इस लिस्ट मे अपनी सिटी देखे ।
अगर इस लिस्ट मे आपकी सिटी शो नहीं होती है तों वहा अभी 5G की उपलब्धता नहीं होगी , परंतु जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी ।