dream11 सच है या झूठ ?
बहुत सारे लोगों का यही प्रश्न रहता है की , क्या ड्रीम 11 सच है या झुठ ? चलिए आप सभी को इस सवाल का उत्तर देत है । हा ड्रीम 11 सच है , इसमे आप करोडो रुपये जीत सकते है । यह गेम ऑफ स्किल्स के अंदर आता है इसमे आप 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर आप पैसे जीत सकते हो । इस खेल मे वित्तीय जोखिम की संभावना हो , ओर इसकी लत लग सकती है । कृपया जिम्मेदारी से खेले ।
dream11 में कितना पैसा जीत सकते हैं ?
ड्रीम 11 मे एस कोई नियम नहीं है की आप इतना पैसा जीत सकते हो , इसमे आप असीमित पैसा जीत सकते हो । इस फेंटेसी प्लेटफॉर्म पर डेली करोड़ों की मेगा लीग आयोजित होती है जिसकी पहली रैंक की इनामी राशि 1 या 2 करोड़ होती है । आप पहली रैंक लाकर प्राइज़ मनी जीत सकते हो ओर अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर भी कर सकते हो । ड्रीम 11 मे आप एक मैच की अलग अलग लीग खेलकर ढेर सारा पैसा जीत सकते हो ।
Dream11 जीतने की ट्रिक क्या है ?
ड्रीम 11 जीतने के लिए आप इन ट्रिक्स को फॉलो करे :-
. सबसे पहले यह देखे की आपने जो टीम बनाई है , उसमे सभी खिलाड़ी खेल रहे है या नहीं , जो नहीं खेल रहा है उसे आप हटा दीजिए ।
. मैदान की परिसतिथि ओर पिच रिपोर्ट के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन करे , किस खिलाड़ी का किस मैदान पर प्रदर्शन अच्छा है ।
. जिस मैदान पर मैच हो राहा है वाहा का मोसम भी देख ले आज बारिश होगी या नहीं या आज मैदान पर ड्यू आएगी या नही ।
. सही कप्तान व उपकप्तान का चयन करे ।
. प्लेयर का चयन करने से पहले प्लेयर का स्टेट्स देख ले किस खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन है । या कोनसा खिलाड़ी आज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है ।
. टीम बनाते समय सही susbtitute प्लेयर का भी सही से चयन करे ।
. ड्रीम 11 मे बहुत सारी टीम बनाइये सभी टीम मे अलग अलग प्लेयर को कप्तान व उपकप्तान चुने ।
. अलग अलग लीग जॉइन करे जिससे आपके जीतने के चांस ओर बढ जाएंगे ।
ड्रीम टीम प्लेयर कैसे चुनते हैं ?
ड्रीम टीम प्लेयर का चयन करने से पहले यह देखे की किस प्लेयर की परफॉरमेंस केसी है , क्या उसने पिछले कुछ मैच मे केसा प्रदर्शन किया है । क्या इस मैदान पर उसने कोई अछि इनिंग्स खेली है या नहीं । सही प्लेयर को substitue के रूप मे चयन करे । ड्रीम टीम प्लेयर का चयन करने से पहले पिच रिपोर्ट भी देख ले , क्या गेंदबाज को कोई मदद है इस पिच से या ये बेटिंग फ़्रेंडली पिच है । ड्रीम 11 एक गेम ऑफ स्किल्स प्लेटफॉर्म है , इसमे आप अपनी फेंटेसी स्किल्स के हिसाब से भी प्लेयर का चयन कर सकते है ।
Dream11 में 1 करोड़ जीतने पर कितना पैसा मिलता है ?
अगर आप ड्रीम 11 पर 1 करोड़ जीतते हो तो आपकी जीती हुई राशि मे से 30% TDS चार्ज कटता है ओर आपके बैंक अकाउंट मे 70 लाख रुपये आता है । ड्रीम 11 मे 10 हजार या उससे ज्यादा जीती हुई राशि पर 30% TDS कटता है ।
Dream11 से पैसा विड्रोल कैसे करें ?
ड्रीम 11 मे जीते हुए पैसे को बैंक मे ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे :-
. सबसे पहले www.dream11.com पर लोग इन करे ।
. अब प्रोफाइल पर क्लिक करे ।
. माय बैलन्स पर जाये ।
. अब withdraw बटन पर क्लिक करे , अब राशि दर्ज करे कितनी आप विथ्ड्रॉ करना चाहते हो ।
. withdraw instantly बटन पर क्लिक करे ।
. 24 से 48 घंटों के भीतर राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
न्यूनतम राशि आप 50 रुपये ओर अधिकतम आप 1 करोड़ रुपये निकाल सकते हो ।