आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट कैसे करे । How to update mobile number in aadhar

 जैसा की आप सभी को पता है आधार एक गवर्नमेंट  द्वारा जारी एक पहचान कार्ड है । आधार को अपडेट रखना हमारी जिम्मेदारी है । इसे हम 18 वर्ष की उम्र होने के बाद हम इसे अपडेट करवा सकते है या उसके पहले भी इसे अपडेट कर सकते है । आधार कार्ड को अपडेट करवाना बहुत जरूरी हो गया है । इससे हमे बहुत सारी सरकारी योजना का लाभ मिल सके इसलिए सरकार ने इसे अपडेट करवाने के लिए कहती है । 





आधार कार्ड अपडेट करवाना क्यों जरूरी है :-

आज कल बहुत सारी सरकारी योजना मे आधार को एक जरूरी दस्तावेज के रूप मे माना जाता है । ओर उन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आधार को अपडेट रखना बहुत आवश्यक है । आधार मे बहुत सारी जानकारी होती है जो की समय के साथ बदल जाती है जैसे की व्यक्ति का मोबाईल नंबर उसका वर्तमान पता उसका ईमेल एड्रैस । यह सब जानकारी समय के साथ बदल जाती है । इन जानकारी को अपडेट रखना जरूरी है । जिससे सारी सरकारी योजना का लाभ मिल सके । 

आधार मे मोबाईल नंबर क्यों जरूरी है :-

आधार मे मोबाईल नंबर अपडेट करवाना बहुत जरूरी हो गया है । क्योंकि आधार मे जो मोबाईल नंबर होता है वह पासवर्ड का काम करता है । जो मोबाईल नंबर आधार मे होता है उस पर एक OTP ( वन टाइम पासवर्ड ) आता है जिससे आपकी जानकारी प्रदर्शित होती है , ओटपी के बिना आप आधार को प्रदर्शित नहीं कर सकते । आज कल की सरकारी योजना मे आधार से E-KYC होती है जिससे आधर लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटपी आता है । उससे वह आधार से अपने बारे मे सारी जानकारी आधार से ही ले लेता है । आधार मे मोबाईल नंबर अपडेट रहेगा तो आप अपने मोबाईल मे भी आधार को डाउनलोड ओर एक्सेस कर सकते है , उसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाईट (www.uidai.gov.in) पर जाकर आप जानकारी देख सकते है। 

 आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट केसे  करे ? 

आधार मे मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा । 

(1)  सबसे पहले आपको आधार की आधार की वेबसाईट {www. uidai.gov.in } पर जाना है। उसके बाद 
आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना है ।  
(2)  अब आपको "माय आधार" का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाना है। 
(3)  जिसके बाद आपको 'अपडेट युवर आधार' पर क्लिक करना है , वहा आपको एक ओर ऑप्शन मिलेग 'अपडेट आधार एट एनरोलमेंट सेंटर' पर क्लिक करना है। 
(4)  अब आपको पोस्टल कोड पर क्लिक करना है , आपको अपना पिन कोड डालना है , जिसके बाद आपको बहुत सारे नजदीकी आधार अपडेट सेंटर की जानकारी मिलेगी । 

जो भी आधार अपडेट सेंटर आपके नजदीक है वहा आपको अपना आधार कार्ड ओर  चालू मोबाईल नंबर लेके चले जाना जाना है । जिसके बाद आधार अधिकारी आपकी जानकारी को वेरीफई करेगा ओर 24 घंटे मे आपके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट  हो जाएगा । 

आधार मे मोबाईल नंबर अपडेट करे घर भेटे :-

आप सभी को मे बात दु अभी एस कोई अपडेट नहीं आया है जिससे आप अपने घर से आधार मे मोबी नंबर अपडेट कर सकते , जैसे ही कोई अपडेट आएगा हम आपको सूचित कर देंगे ओर पोस्ट पर अपडेट भी कर देंगे 

आधार मे मोबाईल नंबर अपडेट करवाना  बहुत महत्वपूर्ण है ,जल्द  से जल्द आप अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर से अपने आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर को अपडेट करवाले जिससे आपको बहुत सारी योजनाओ का लाभ मिल सके । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.