नमस्कार दोस्तों । बहुत सारे कंप्युटर यूजर का यही प्रश्न रहता है की लैपटॉप या कंप्युटर मे स्क्रीनशॉट केसे लेते है । बहुत सारे लैपटॉप यूजर को स्क्रीनशॉट लेने मे बहुत परेशानी होती है । उन्हे पता नहीं होता है की लैपटॉप मे screenshot केसे लेते है । तो आज हम कुछ शॉर्टकट keys बताएंगे जिससे आपको screenshot लेने मे आसानी होगी । यह शॉर्टकट key सिर्फ windows ओर mac os पर ही काम करेगी ।
windows मे स्क्रीनशॉट केसे ले ?
फूल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट :-
फूल स्क्रीन स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको आपके लैपटॉप या कंप्युटर के कीबोर्ड से "PrtScn" key press करनी है जिससे आपकी पूरी स्क्रीन कैप्चर हो जाएगी ओर स्क्रीनशॉट इंटटर्नल मेमोरी मे सेव हो जाएगा ।
चयनित एरिया का स्क्रीनशॉट :-
यह फीचर अभी (Windows 10 & 11) मे ही उपलब्ध है । अगर आप किसी सेलेक्टेड एरिया का या लैपटॉप स्क्रीन मे से किसी पार्टीकुलर चीज का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको आपके कीबोर्ड की "window key+Shift+S" Key को एक साथ प्रेस करना है । उसके बाद एक टूल ओपन होगा जिससे आप किसी सेलेक्टेड एरिया का स्क्रीनशॉट ले सकते है । ओर यह भी आपकी लैपटॉप की इन्टर्नल मेमोरी मे स्टोर हो जाएगा ।
MAC OS मे स्क्रीनशॉट केसे ले ?
फूल स्क्रीन स्क्रीनशॉट :-
अगर आपके पास macbook हे के आपको अपने कीबोर्ड से "Command+Shift+3" प्रेस करना जिससें आपकी फूल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएग । ओर यह फाइल के रूप मे यह डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा ।
चयनित एरिया का स्क्रीनशॉट :-
इसके लिए आपको आपके कीबोर्ड मे "Command +Shift +4 " प्रेस करनी अब आपके कर्सर को ड्रैग करके स्क्रीनशॉट ले सके हो ओर यह भी फाइल की तरह डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा ।
दोस्तों यह कुछ बेसिक मेथड ओर शॉर्टकट है जिसकी मदद से आप अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम मे आप स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है । याद रखे कुछ लैपटॉप मे अतिरिक्त सॉफ्टवेयर या कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट हो सकते है इसके लिए आप यूजर मैनुअल या सेटिंग्स की जाच कर सकते हो